शिवाड़ कस्बे में नाथूका फाउंडेशन जयपुर द्वारा 18 फरवरी महाशिवरात्रि महोत्सव की पूर्व संध्या पर नंदी गौशाला का कार्य शुरू किया जाएगा। नाथू का फाउंडेशन जयपुर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नंदी गौशाला संयोजक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि नाथूका फाउंडेशन एक आध्यात्मिक प्रेरित स्वैच्छिक सेवा संगठन है जो विगत 2 वर्षों से जरूरतमंदों निराश्रित लोगों के लिए चिकित्सा सेवा स्वावलंबन पर्यावरण संरक्षण एवं गौ माता की सेवा का संचालन समाज के सहयोग से कर रहा है।
मुकेश शर्मा ने बताया कि घुश्मेश्वर नगरी क्षेत्र में नंदी गौशाला नहीं होने के कारण आवारा नदियों की देखरेख हेतु क्षेत्र में एक नंदी गौशाला की जरूरत है। इस संबंध में घुश्मेश्वर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा, शिवाड़ सरपंच प्रेम देवी, वार्ड पंच दुर्गा लाल निराला, समाजसेवी जगदीश प्रसाद सोनी सहित गौ सेवकों से चर्चा कर नंदी गौशाला निर्माण का निर्णय लिया गया। नंदी गौशाला निर्माण हेतु 8 बीघा जमीन घुश्मेश्वर महादेव मंदिर द्वारा नि: शुल्क दी गई है। इस नंदी गौशाला में अभी 300 गायों की देखरेख की जाएगी।