बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी 2024 के अवसर पर 19 से 24 जनवरी 2024 तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
उप निदेशक महिला अधिकारिता अमित गुप्ता ने बताया कि 19 जनवरी को जिले के विभिन्न संस्थानों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं हस्ताक्षर अभियान 20 जनवरी को शिशु लिगानुपात, बाल संरक्षण एवं बालिकाओ के कौशल विकास हेतु विशेष ग्राम सभाओं, महिला सभाओं का आयोजन, राजकीय भवनों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्टीकर चस्पा किया जाना, नेहरू युवा केन्द्र स्वंय सेवकों के माध्यम से विद्यालयों में खेल-कूद गतिविधियो का आयोजन, 22 जनवरी को राजकीय एवं निजी विद्यालयों में बालिकाओं में खेल-कूद को बढ़ावा देने हेतु कार्यक्रम, सामाजिक कल्याण एवं सामुदायिक मोबलाईजनेशन पर विद्यालयों में पोस्टर, नारा लेखन, चित्रकारी प्रतियोगिताओं का आयोजन, राजकीय विद्यालयों में विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन, 23 जनवरी को बाल विवाह रोकथाम हेतु धर्म गुरूओं, सामुदायिक लीडर के साथ आमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन, माहवारी स्वच्छता पर कार्यशालाओं का आयोजन एवं स्वच्छता किट का वितरण, 24 जनवरी को समापन समारोह के दिन जिला स्तर पर खेल-कूद, शिक्षा, सामाजिक कल्याण व सामुदायिक सहभागिता के क्षेत्र में लोकल गर्ल चैम्पियनों को सम्मानित किया जायेगा, स्थानीय मीडिया में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ लोकल चैम्पियनों की कहानियाँ प्रकाशित की जाएंगी तथा पौधा-रोपण किए जाएंगे।