राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां जोरों पर:-
राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च को सवाई माधोपुर में आयोजित की जाएगी। इसे लेकर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पेरा लीगल वॉलिंटियर विभिन विद्यालयों सहित अनेक स्थानों पर लोगों से मिलकर उनको इस सम्बन्ध में जानकारी दे रहे है। पेरा लीगल वॉलिंटियर विकास गुर्जर ने बताया की इस बार सवाई माधोपुर में आगामी 12 मार्च को न्यायालय परिसर में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। इस बाबत कोर्ट एवं अन्य विभागों के वैसे मामले जो लोक अदालत में सुलहनिय हो को चिह्नित किया जा रहा है। लोक अदालत में शमनीय आपराधिक मामलों, एनआई एक्ट की धारा 138 के मामले, मनी रिकवरी, मोटर दुर्घटना बीमा दावा वाद, श्रम विभाग के वाद, बिजली एवं पानी बिल, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर) भू-अधिग्रहण, वेतन एवं पेंशन, वन विभाग के मामले, राजस्व से संबंधित मामले एवं दीवानी वाद का सुलह समझौता के आधार पर लोक अदालत में निपटारा किया जाएगा।
ऐसे पक्ष कार एवं पीड़ित जो उक्त बाद में शामिल हो वे इस सम्बंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अनुमंडल न्यायालय में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पीएलवी विकास गुर्जर, हेमराज गुर्जर एवं गुंजन शर्मा उपस्तिथ रही।
राष्ट्रीय लोक अदालत के बांटे पैम्फलेट:-
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति, गंगापुर सिटी के तत्वाधान में 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर पैरालीगल वॉलिंटियर दुर्गेश शर्मा द्वारा लोक अदालत को लेकर प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान प्री-लिटीगेशन प्रकरणों में प्री-काउसलिंग के माध्यम से प्रकरणों में समझाइश की गई।
इसके साथ ही आमजन को बताया कि 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में भी समझाइश की जाएगी। सभी व्यक्ति बैंकों से संबंधित ऋण मामले रखवा कर अपने प्रकरणों का निस्तारण करवा सकते हैं। पैरा लीगल वालंटियर दुर्गेश शर्मा द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार को लेकर पोस्टर पंपलेट आदि बांटे।