
राष्ट्रीय संत बालयोगी उमेश नाथ महाराज ने चम्बल हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
वाल्मीकि धाम उज्जैन पीठाधीश्वर परम पूज्य राष्ट्रीय संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज ने चौथ का बरवाड़ा पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। पिछले दिनों कोटा में चंबल नदी पर दुर्घटना में दूल्हे सहित 9 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इस भीषण हादसे की जानकारी जैसे ही महाराज को हुई तो उन्होने सभी मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस घटनाक्रम पर गहरा शोक व्यक्त किया था। शोकाकुल परिवार सहमा हुआ है डरा हुआ है, किसी भी कार्य के हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। ऐसे में परम पूज्य गुरुदेव का उनके निवास पर पहुंचना उनके लिए बड़ी हिम्मत का काम हुआ है।

पूज्य गुरुदेव ने कहा है कि ऐसे संकट के समय श्रीमद्भाभागवत गीता और गरुड़ पुराण का पाठ अत्यंत आवश्यक है साथ ही सवा महीने के अंतराल में नारायण बलि पित्र दोष हिमाद्री पलाश विधान और पिंडदान करना अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर परम पूज्य गुरुदेव के साथ श्रद्वाजंलि अर्पण करने वाले में कोटा से समाज सेवी रामप्रसाद पचेरवाल, पार्षद सपना बुर्ट, सूरजमल खोड़ा, अशोक पचेरवाल, विजय मीना, रवि खजोतियां, टोंक से गुलाब मीना, सवाई माधोपुर से खेमराज कलोसिया, आचार्य सुरेश पारखी, श्रीकिशन गोयर, विरेन्द्र कलोसिया, दीपक डाबोडिया पार्षद, हरिराम, सहित अन्य कोटा, इंद्रगढ़ लाखेरी, टोंक, जयपुर, केशोरायपाटन, जयपुर, आदि जगहों के भक्त एवं अनुयाई लोग साथ में रहे।