शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में आज बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गोपाल सिंह ने इस वर्ष की थीम “विकसित भारत के लिये स्वदेशी तकनीक” के महत्व को विद्यार्थियों को समझाया तथा भारत की वैज्ञानिक प्रगति में घरेलू नवाचार के प्रति जागरूकता पैदा की। प्राचार्य ने कहा कि देश के सम्रग कल्याण के लिये घरेलू प्रोद्योगिकियों के माध्यम से विज्ञान की चुनौतियों का समाधान करने के लिये भारतीय वैज्ञानिकों की उपलब्धियों का अध्ययन करें।
इस अवसर पर प्रो. जय कुमार सिंघल, प्रो. सूर्य प्रकाश नापित, रामलाल बैरवा, प्रो. पांचाली शर्मा, विनायक लोदवाल, मीठालाल मीना, राकेश मीना, डाॅ. उषा पिल्लई, डाॅ. रोमिला करनावट, डाॅ. प्रेम सोनवाल, गंगा सहाय मीना, डाॅ. लखपत मीना, शकील अहमद, प्रशान्त राव, डाॅ. शाहिद जैदी, धनराज मीना एवं मोनिषा मीना आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहें।