“धरती करे पुकार” विषय पर पर्यावरण संरक्षण की बुलंद आवाज को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय, नई दिल्ली एक राष्ट्रीय नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। नुक्कड़ नाटक की पश्चिम क्षेत्रीय राज्य राजस्थान, गुजरात, दमन एवं दीव की प्रविस्टियों को राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय, सवाई माधोपुर में नुक्कड़ नाटक का वीडियो बनाकर ईमेल के माध्यम से 10 मई तक जमा किया जायेगा।
क्षेत्रीय स्तर की प्रविस्टियों को राष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिए राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय, नई दिल्ली भेजा जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर चयन किये गए नुक्कड़ नाटक को पचास हजार रुपये ( RS. 50,000) एवं क्षेत्रीय स्तर पर चयन किये गए नुक्कड़ नाटक को प्रथम पुरस्कार बीस हजार, द्वितीय पुरस्कार पन्द्रह हजार, तृतीय पुरस्कार दस हजार के अतिरिक्त पांच हजार रुपये नकद के पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जायेंगे। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए संग्रहालय के अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।