विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर राजीव गाँधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, सवाई माधोपुर द्वारा “एक्ट्स फॉर वेटलैंड्स” विषय पर “रंगोली ऑफ़ द मंथ” का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संग्रहालय ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए राष्ट्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, नई दिल्ली तथा उसके चारों क्षेत्रीय संज्ञाहालयों (सवाई माधोपुर, मैसूर, भोपाल, भुवनेश्वर) के साथ जुड़कर सामूहिक रूप से राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन भी किया गया। इसी क्रम में “कोरल रीफ्स ऑफ़ द इंडियन कोस्ट एंड देअर कंज़र्वेशन” विषय पर डॉ. च. सत्यनारायण, ZSI, चेन्नई, “वेटलैंड एंड देअर कंज़र्वेशन इश्यूज इन इंडिया” विषय पर डॉ. एम. महेंदीरण, सीनियर साइंटिस्ट, SACON, कोइम्बटोर एवं “वेटलैंड्स एक्शन फॉर पीपल एंड नेचर” विषय पर डॉ. विपिन व्यास, एसोसिएट प्रोफेसर, बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी, भोपाल द्वारा बहुत ही रोचक तरीके से PPT प्रेजेंटेशन के ज़रिये अपने अपने विषयों पर व्याख्यान दिए।
व्याख्यानों को सुनने के लिए देश भर से प्रतिभागी, छात्र-छात्राएं, रिसर्चर्स, प्रोफेसर्स, वैज्ञानिक शामिल हुए एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ जिग्मत टकपा, संयुक्त सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय, नई दिल्ली, नाज़ रिज़वी, निदेशक, राष्ट्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, नई दिल्ली, तथा राजीव गाँधी प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय सवाई माधोपुर के प्रभारी मोहम्मद यूनुस, डॉ. मनोज शर्मा, संग्रहालय प्रभारी, भोपाल, डॉ., शक्ति सिंह, वैज्ञानिक-सी, नई दिल्ली, डॉ. अर्जुन प्रसाद तिवारी, वैज्ञानिक-सी, मैसूर, श्री गौरव, वैज्ञानिक- सी, भुवनेश्वर की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्तातुलसी गौड़ा, पर्यावरणविद (पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित), उन्होंने प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव साझा किए एवं ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण का सन्देश दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में चारों क्षेत्रीय संग्रहालयों के वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण कुमार वर्मा, सुस्मिता नामाता, डॉ. सी. आर. मगेश, देवी प्रियदर्शनी, एम. विजय, एम. एल. गुप्ता तथा जॉन थॉमस एवं बी. एस. योगेंद्र ने सहयोग किया।