वन महोत्सव सप्ताह 1 से 7 जुलाई के अंतर्गत राष्ट्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित की जा रही राष्ट्रीय बेविनार सीरीज के तीसरे दिन राजीव गाँधी प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय सवाई माधोपुर के द्वारा राष्ट्रीय बेविनार का आयोजन किया गया। बेविनार में मुख्य वक्ता डॉ. धर्मेंद्र खांडल, संरक्षण जीवविज्ञानी, टाइगर वॉच, रणथंभौर, सवाई माधोपुर रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, नई दिल्ली की निदेशक नाज रिजवी उपस्थित रहीं। राजीव गाँधी प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय सवाई माधोपुर के प्रभारी वैज्ञानिक यूनुस खान ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. प्रवीण कुमार वर्मा, वैज्ञानिक सी, और डॉ. आलोक चोरगे ने सहयोग किया एवं कार्यक्रम का संचालन सुस्मिता नामाता, वैज्ञानिक सी ने किया।