कोटा: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो और वेस्ट जिले की पुलिस ने जोधपुर में अ*वैध मा*दक पदार्थ त*स्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 931.800 किलोग्राम डो*डा चू*रा जब्त किया है। टीम ने यह कार्रवाई लूणी उनियारा रोड पर स्थित गांव फींच में की है। कार्रवाई को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की टीम ने आईआरएस नरेश बुंदेल और डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। सीबीएन चितौड़गढ़ यूनिट को अ*वैध मा*दक पदार्थ त*स्करी की सूचना मिली थी।
सूचना पर टीम ने 47 बोरों में भर 931.800 किलोग्राम डो*डा चू*रा को मामा जी महाराज के थान से जब्त किया है। इसमें स्थानीय थाना पुलिस का भी सहयोग रहा। फिलहाल एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो CBN और वेस्ट जिले की पुलिस ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की है।
टीम को लूणी थाना क्षेत्र के फींच गांव में अ*वैध मा*दक पदार्थ त*स्करी होने की सूचना पर दबिश दी गई है। यहां पर अलग-अलग कट्टों में भरे करीब 932 किलो अ*वैध डो*डा पो*स्त को जब्त किया गया है। इसको लेकर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। बरामद मा*दक पदार्थ की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड रुपए से अधिक की है।