शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय छात्र सैन्य वाहिनी इकाई के कैडेट्स द्वारा शनिवार को एक दिवसीय समाजसेवा एवं स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया।
एनसीसी अधिकारी कैप्टन डाॅ. ओ.पी. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के उत्तरी परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर कैडेट्स ने सफाई की।
कैडेट्स के द्वारा कोरोना जागरूकता के अंतर्गत हम्मीर सर्किल रणथम्भौर रोड़ पर “मास्क है जरूरी” जागरूकता का संदेश दिया। डाॅ. शर्मा ने बताया कि कैडेट्स को कोरोना जागरूकता प्रचार-प्रसार हेतु वाॅलिंटियर्स के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयंसेवकों के रूप में नियुक्त किया गया। कैडेट्स अपने स्तर पर मास्क वितरण दो गज की दूरी बनाये रखने व सेनिटाइजर का उपयोग करने हेतु लोगों को समझाने का कार्य कर रहे हैं। कैडेट्स द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक, गीत, संदेश व नारा लेखन के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। सीनियर अंडर ऑफिसर तरूण शर्मा, गणेश प्रजापत, पृथ्वीराज गुर्जर व उपस्थित सभी कैडेट्स ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में जागरूकता का संदेश दिया।