शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय छात्र सैन्य वाहिनी इकाई में सत्र 2018-19 के संयुक्त वार्षिक सैन्य प्रशिक्षण शिविरों का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
एनसीसी अधिकारी कैप्टन डाॅ. ओपी शर्मा ने बताया कि 14 राजस्थान बटालियन एनसीसी कोटा के द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 5 दिसम्बर से 15 दिसम्बर एवं 21 से 31 दिसम्बर तक जयपुर मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस पूर्व तैयारी प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा। डाॅ. शर्मा ने बताया कि 23 जनवरी से 2 फरवरी तक, अलवर मुख्यालय पर सैन्य प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसमें महाविद्यालय के 20 सीनीयर कैडेट्स का चयन किया गया। चयनित कैडेट्स को ड्रिल, मार्च पास्ट, वेपन ट्रेनिंग व फील्ड क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया जायेगा। डाॅ. शर्मा ने बताया कि 26 जनवरी 2019 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए महाविद्यालय एनसीसी के सार्जेन्ट तरूण शर्मा व सार्जेन्ट विवेक बेनीवाल का चयन किया गया है। चयनित कैडेट्स राजस्थान के दल में कोटा ग्रुप का प्रतिनिधित्व करेंगे। डाॅ. शर्मा ने बताया कि सभी चयनित कैडेट्स अपना रिस्क सर्टिफिकेट व मेडिकल प्रमाण पत्र एनसीसी कार्यालय में जमा करवा सकते है।