शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय छात्र सैन्य वाहिनी के तत्वावधान में चल रहेे सात दिवसीय ‘‘संयुक्त वार्षिेक सैन्य प्रशिक्षण‘‘ शिविर के चौथे दिन महाविद्यालय में श्रमदान, पौधा रोपण का कार्य किया गया।
श्रमदान के बाद 75वीं वर्षगाठ पर ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव‘‘ के तहत नेहरु युवा केन्द्र के महेन्द्र शर्मा द्वारा ‘‘फिट इंड़िया फ्रीडम‘‘ की शपथ दिलवाई गई। एनसीसी अधिकारी डा. मुसव्विर अहमद ने बताया की शिविर के चौथे दिन सैन्य प्रशिक्षण के अन्तर्गत कैडट्स को राइफल के साथ ड्रिल, स्क्वट ड्रिल, फायर करने का तरीका, मेप और कम्पास द्वारा दिशा जानना एवं फायर फाइटिंग के तरीको पर विस्तृत जानकारी दी गई।

उन्होने बताया की एनसीसी एक अकेली संस्था है जहां कैडट्स को सेना की तरह का प्रशिक्षण बिल्कुल निःशुल्क दिया जाता है। कैडट्स एनसीसी के माध्यम से भारतीय सेना में भर्ती होने के साथ-साथ प्राईवेट सेक्टर में भी अपना भविष्य बना सकते है।