कोटा पुलिस की तत्परता से बची कोचिंग छात्र की जा*न
कोटा: कोटा पुलिस की तत्परता से बची कोचिंग छात्र की जा*न, कुन्हाड़ी में चंबल नदी के किनारी छात्र को सकुशल किया दस्तयाब, नीट एग्जाम देने आय छत्तीसगढ़ में अपने पिता को भेजा था मैसेज, “मुझे माफ करना पापा, मैं नहीं बन पाया एक अच्छी औलाद, जितना भी दुख दिया हो सभी के लिए माफ करना, अब मेरे से नहीं होता, मैं जा था हूं दुनिया से,” मैसेज मिलन के बाद पिता ने कोटा पुलिस कंट्रोल रुम स्टूडेंट्स सेल से किया संपर्क, इसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए छात्र को किया सकुशल दस्तयाब।