Tuesday , 1 October 2024

कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – जिला कलेक्टर 

बौंली क्षेत्र के स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिलने वाले 10 शिक्षको को थमाएं नोटिस

 

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आज मंगलवार को खिरनी व बौंली क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिरनी, राजकीय सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल बौंली, राजकीय महाविद्यालय बौंली एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरसोता का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 

जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिरनी में कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका की जांच करने पर 18 में से 10 शिक्षकों के बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिलने पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

 

ये मिले अनुपस्थित:- निरीक्षण के दौरान व्याख्याता उदयसिंह मीना एवं मौसरिया मीना, वरिष्ठ अध्यापक कृष्णा शर्मा एवं हंसराज मीना, अध्यापक संविता तंवर, रूपेश यादव, रविशंकर गोयल एवं कुद्दूस शिर्वानी, शारीरिक शिक्षक धोलीलाल मीना एवं वरिष्ठ सहायक कमलेश कुमार गौतम बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। जिला कलेक्टर ओला ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारियों से निवर्हन करें। कलेक्टर ने विद्यालय में विद्युत, पेयजल व कक्षाओं में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश विद्यालय के प्रधानाचार्य को दिए।

 

 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों का गृह कार्य भी देखा। विद्यार्थियों से सवाल जवाब कर उनके शैक्षणिक स्तर की जांच की तथा शिक्षकों द्वारा करवाये जाने वाल अध्ययन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिला कलेक्टर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरसोता के निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में हो रही गंदगी पर नाराजगी जताई। उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई व्यवस्थाओं को दुरस्त करवाने के निर्देश प्रधानाध्यापक को दिए। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बौंली का निरीक्षण किया।

 

Negligence towards work will not be tolerated - District Collector

 

राजकीय महाविद्यालय बौंली का किया निरीक्षण:- जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने राजकीय महाविद्यालय बौंली के निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के ताला लटका मिलने पर संबंधित अधिकारी को पूरे स्टाफ को नोटिस देने के निर्देश दिये।

 

कलेक्टर से संवाद कर खुश नजर आये विद्यार्थी:- जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला से संवाद कर स्कूल के विद्यार्थी गदगद नजर आए। विद्यार्थियों ने कलेक्टर को अपने बीच पाकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा उनके सवालों के जवाब भी दिए। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से शिक्षण संबंधी सवाल जवाब भी किए, जिनका विद्यार्थियों ने जवाब दिया। कलेक्टर ने बच्चों के शिक्षण का स्तर, विद्यालय की व्यवस्था एवं प्रोटोकॉल की पालना की सराहना की।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

Online cyber mantown sawai madhopur police news 30 sept 24

ऑनलाइन साइबर ठ*गी के 6 युवकों को दबोचा

सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए …

Hotel Sher bagh news sawai madhopur 30 sept 24

सवाई माधोपुर के इस होटल को मिली ब*म से उड़ाने की ध*मकी  

सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में पांच सितारा होटल शेर बाघ ग्रुप को …

Bear Dadupanti Saint Sawai Madhopur news 30 sept 24

भालू ने दादूपंथी संत पर किया ह*मला, 3 दिन में दूसरा ह*मला

सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में भैरू दरवाजा के पास भालू ने संत …

Ramlila manchan invitation given to Ganeshji in sawai madhopur

रामलीला मंचन 3 अक्टूबर से, गणेशजी को दिया निमंत्रण

सवाई माधोपुर: श्री विजयेश्वर नवयुवक रामलीला मंडल द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर 3 अक्टूबर …

मनोज पाराशर ने दिल्ली सांसद मनोज तिवारी और बांसुरी स्वराज से की मुलाकात

सवाई माधोपुर: विप्र संवाद ब्राह्मण समाज एवं संत दर्शन यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक मनोज पाराशर …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !