अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई खण्डार की कार्यकारिणी की घोषणा जिला आयाम व गतिविधि के प्रवास कार्यकर्ता ने की। जिसमें नगर अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मथुरिया, नगर मंत्री ऋतिक शर्मा, नगर सहमंत्री गौरव जोशी व शिवानी मथुरिया, नगर कार्यालय मंत्री विजेंद्र कुमार शर्मा को दायित्व दिया गया।
नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पूर्व नगर अध्यक्ष अरविन्द जैन, जितेंद्र कुमार गौत्तम, कार्यकारिणी में पूर्व नगर मंत्री तनुज कुमार शर्मा, अंकित कुमार शर्मा को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर जिला आयाम के प्रवासी शिक्षक कार्यकर्ता ने एबीवीपी की पट्टीका पहनाकर दायित्वों की घोषणा की। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता मनीष कुमार गौत्तम व राजकीय कॉलेज के उपाध्यक्ष उदित कुमार शर्मा सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।