रिकवरी और पॉजिटिविटी के जून माह के ट्रेंड लगातार राहत देने वाले रहे है। इन ट्रेंड को देखे तो अब सवाई माधोपुर जिला कोरोनामुक्त होने से केवल दो कदम दूर है। जिले में अब केवल दो एक्टिव कोरोना संक्रमित बचे है। आज बुधवार जांच किए गए 77 सैंपल में एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला, शेष 76 सैंपल जांच में नेगेटिव आए है। जिला कोरोना मुक्त होने से केवल दो कदम दूर है। जिले में कोरोना के एक्टिव दो केस बचे है। दोनों एक्टिव कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में रहकर चिकित्सा विभाग एवं चिकित्साकर्मियों के निर्देशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलेवासियों द्वारा दिखाया गया जन अनुशासन, प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीमों की मुस्तैदी तथा चिकित्साकर्मियों की मेहनत से जिला कोरोना मुक्त होने से 2 कदम दूर है।
जिले में बुधवार को कोरोना जांच के लिए गये 77 सैंपलों में से 76 नेगेटिव दर्ज किए गए व 1 पॉजिटिव दर्ज किया गया। वहीं सामान्य चिकित्सालय में भर्ती एक्टिव पॉजिटिव रिकवर होकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब जिले में मात्र 2 एक्टिव कोरोना केस बचे हैं। इन 2 एक्टिव केस में से ब्लॉकवार देखें तो सवाई माधोपुर में 1 और खंडार में 1 एक्टिव केस है। ब्लॉक गंगापुर, बौंली तथा बामनवास कोरोना से मुक्त हो चुके है।