मीणा समाज सेवा संस्थान सवाई माधोपुर में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संस्थान के अध्यक्ष शिवलाल मैनपुरा, महामंत्री राकेश कुमार मीणा उर्फ विनोद दुब्बी बनास, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप रईथा बने। उपाध्यक्ष अमितेश मीणा धनौली, उपाध्यक्ष राधेश्याम मीणा गोठड़ा, कार्यालय मंत्री रामराज जोड़ली, सहायक कोषाध्यक्ष भवानी सिंह भूरीपहाड़ी, संयोजक मानव संसाधन एवं विकास कार्य सुवालाल बड़ागांव सरवर, संयोजक महिला एव बाल विकास चंदा लाल मीणा, संयोजक जन सुविधा एवं विकास कार्य बृजमोहन विज्ञान नगर, प्रचार मंत्री कमलेश कुंडली, डॉ. बाबू लाल मीणा, लखनलाल साकड़ा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, सीताराम पूर्व सरपंच खिलचीपुर, पूरणमल गोठड़ा सदस्य बने। संस्थान के राज विहार कॉलोनी स्थित परिसर में संस्थापक सदस्यों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा मीटिंग का आयोजन पूर्व अध्यक्ष हरिराम मीणा की अध्यक्षता में हुआ।
संस्थापक सदस्यों व आम सभा में उपस्थित सदस्यों ने संस्थान की कार्यकारिणी को 2 वर्ष तक संस्थान को सुचारू रूप से चला कर आगामी कार्यकारिणी के गठन तक की पूरी प्रक्रिया संपूर्ण करने के लिए अधिकृत किया गया। साधारण सभा की बैठक में पूर्व अध्यक्ष घनश्याम मीणा, पूर्व अध्यक्ष हरिराम मीणा, पूर्व अध्यक्ष हीरालाल मीणा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. रंगलाल मीणा, संस्थापक सदस्य हंसराज मैनपुरा, लखनलाल मीणा, संस्थापक सदस्य व पूर्व महामंत्री लक्ष्मीनारायण मीणा, संस्थापक सदस्य मोहनलाल मांगरोल, सियाराम अध्यापक, पूर्व कोषाध्यक्ष हनुमान मैनपुरा, पूर्व महामंत्री सीएल रावल, गणेश धाम समिति के अध्यक्ष रामधन मीणा, रामस्वरूप अमीन, धर्मचंद मीणा आदि कई सदस्य उपस्थित रहे। कार्यकारिणी के गठन पर राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष बंसी लाल मीणा, सत्ताईसा अध्यक्ष डॉ. चंद्र प्रकाश मीणा, प्रभुलाल दुब्बी बनास, रामजस जड़ावता, शंकरलाल कावड, मोजीराम बिलोंता, रमाकांत खिरनी आदि कई सदस्यों ने सहमति जताई। आम सभा में संस्थान के संस्थापक सदस्यों व पूर्व अध्यक्षों का संरक्षक मंडल बनाने का प्रस्ताव पास हुआ।