न्यू पेंशन स्कीम ने नौजवान कर्मचारियों का भविष्य किया अंधकारमय
न्यू पेंशन स्कीम को रद्द कर गारंटीड पेंशन या पुरानी पेंशन योजना बहाल करने सहित 8 सूत्री मांगों को लेकर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले चल रहे 1 दिसम्बर से शंखनाद कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को यहां वरिष्ठ खंड इंजीनियर रेल पथ उत्तर व दक्षिण कार्यालय में इंजीनियरिंग विभाग के रेलकर्मचारियों ने सरकार की नीतियों के विरोध में और अपनी मांगों के समर्थन में रेल जोरदार नारेबाजी करते हुए गेट मीटिंग का आयोजन किया।
इस अवसर पर इंजीनियरिंग विभाग के नेता एवं यूनियन के पदाधिकारी बृजेश जागा, महेश मीणा, इमरान खान, हरीमोहन गुर्जर आदि ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम के कारण कर्मचारियों का भविष्य चौपट हो रहा है। हमारे वेतन में से न्यू पेंशन स्कीम के नाम पर अंशदान काटा जा रहा है लेकिन वह कहां जमा हो रहा है व हमें कितना मिलेगा। सरकार इसकी गारंटी देने में असफल रही है। हमारा जमा किया हुआ पैसा भी हमें वापस मिल पाएगा, इसकी भी कोई गारंटी नहीं है। हमारी मांग है की हमारी गारंटीड पेंशन हमें दी जाए। उसी प्रकार लोबी पर रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के युवा नेता नदीम खान ने कहा कि नौजवान रेल कर्मचारियों को अब आगे आकर मजदूर आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए तभी हम अपने अधिकारों को प्राप्त कर पाएंगे।
इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी बृजेश जागा, ललिता धाकड़, इस्लाम, नमो नारायण, विष्णु शर्मा, ललित कुमार, असलम, मनोहर गुर्जर, चंद्रभान मीना, मोतीलाल, मुद्गल, आदिल खान सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे।
शंखनाद कार्यक्रम के चौथे दिन शाखा सवाई माधोपुर ने की आम सभा
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन द्वारा आठ सूत्रीय मांगो को लेकर मनाए जा रहे शंकनाद कार्यक्रम के चौथे दिन भी आज CHI कार्यालय में शाखा एवं यूथ विंग द्वारा उपस्थित CHI स्टाफ को अपनी जायज मांगो के संदर्भ में आम सभा कर जागरूक किया गया।
CHI कार्यालय में आज हुई आम सभा में मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा, शाखा अध्यक्ष जनाबुद्दीन और कोषाध्यक्ष शंकर लाल मीणा ने उपस्थित युवा रेल कर्मियों को एनपीएस के खिलाफ वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के आंदोलन की जानकारी दी और जोरदार नारों के साथ एनपीएस का विरोध किया। जनाबुद्दीन एवं राकेश मीणा ने कहा कि गारंटीड पेंशन हेतु युवा रेलकर्मियों को साथ लेकर जनांदोलन बनाना इस शंखनाद कार्यक्रम का लक्ष्य है। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा डी फ्रीजिग और नाइट ड्यूटी पर सीलिंग लगाने से रेल कर्मियों में भारी रोष है। जिसकी परिणीती केंद्र सरकार के खिलाफ बड़े जन आंदोलन के रूप में होगी। आम सभा को रब्बानी खान, रईस खान, टीकाराम मीणा, यूथ विंग अध्यक्ष मुफीद खान, युवक सचिव अजय सेन, शाखा यूथ कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया ।
शाखा संगठन सचिव रूमा नाज़ ने बताया यूथ विंग द्वारा शंखनाद कार्यक्रम के तहत सवाई माधोपुर में युवा कर्मचारियों से सतत संपर्क आज से 17 दिसंबर तक लगातार जारी रहेगा। कार्यक्रम में रोज युवाओं की शानदार भागीदारी से एनपीएस के खिलाफ यूनियन के संघर्ष को व्यापक समर्थन मिल रहा है।
इस अवसर पर बी.एल. मीणा, राजेश शर्मा, रूप सिंह, ठंडी राम मीणा, बिरजू राजू मलिया, महिला साथी लक्ष्मी देवी, जानकी सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।