राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का जिला स्तरीय शुभारम्भ समारोह सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव ने आज सोमवार को पंचायत समिति गंगापुर सिटी की ग्राम पंचायत रायपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया। प्रभारी मंत्री ने शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के यशस्वी एवं दूरदर्शी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इतिहास में पहली बार राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरूआत की है। राज्य में 2 लाख टीमों के 30 लाख खिलाड़ी 6 लोकप्रिय खेलों कबड्डी, वॉलीबाल, टेनिस बॉल क्रिकेट, हॉकी, शूटिंग बॉल, खो-खो में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
उन्होंने कहा कि इन खेलों के इस महाकुम्भ से प्रदेश में न सिर्फ खेलों के आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी बल्कि इससे हम ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहन देकर नई खेल संस्कृति को जन्म देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को राजकीय सेवाओं में नियुक्ति देकर प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि इन खेलों के आयोजन से राजस्थान जल्दी ही खेलों के क्षेत्र में देश में अग्रणी स्थान हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि इन खेलों में आयु सीमा न होने से दादा-दादी, माता-पिता, ताऊ-ताई, चाचा-चाची अपने पोते-पोतियों, बेटा-बेटियों तथा अपने भतीजा-भतीजियों के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की जानकारी देते हुए लोक कल्याणकारी बताया।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वजीरपुर के खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्धन किया। जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने खेलों के क्षेत्र में अभिनव पहल करते हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलो का शुभारम्भ किया है। इससे निश्चित तौर पर राज्य की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर जिले की 227 ग्राम पंचायतों के 824 गांवों की 5 हजार टीमों के 61 हजार 167 पंजीकृत खिलाड़ी पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द जैन ने बताया कि गंगापुर सिटी ब्लॉक में 12 हजार 590 खिलाड़ियों की कुल 1 हजार 33 टीमें भाग लेंगी।
वहीं ग्राम पंचायत रायपुर में 39 टीमों के 465 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर के प्रांगण में कुंसाय और कुंसाय बुर्जा टीमों के बीच कबड्डी मैच खेला गया। इस दौरान खो-खो टीम रायपुर की कप्तान अभिलाशा जाट ने सभी को खेलों की शपथ दिलाई। इस दौरान उप जिला कलेक्टर वजीरपुर, गंगापुर सिटी जवाहर लाल जैन, पुलिस उप अधीक्षक गंगापुर सिटी मुनेश मीना, तहसीलदार वजीरपुर अजय कुमार मीना, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गंगापुर सिटी देवी लाल मीना, विकास अधिकारी पंचायत समिति गंगापुर सिटी आमिर अली, एसीबीईओ गंगापुर सिटी महेश कुमार मीना, सरपंच ग्राम पंचायत रायपुर देवराम गुर्जर, सरपंच वजीरपुर मुकेश चन्द बैरवा सहित खिलाड़ी, स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे।