जयपुर सहित पूरे प्रदेशभर में हर सप्ताह नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से रात को गुलाबी सर्दी का अहसास आमजन को हो रहा है। दोपहर में सूर्यदेव की तपिश से तापमान में बढ़ोतरी जारी है। शुक्रवार को सभी जगहों पर मौसम शुष्क रहा। इस बीच 10 से 12 मार्च के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई जिलों में मौसम में परिवर्तन नजर आएगा। कई जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। ऐसे में फिलहाल ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी का अहसास भी होता रहेगा।