ओवरफ्लो के पहले दिन ही टूटी ढ़ील बांध की रेलिंग
ओवरफ्लो के पहले दिन ही टूटी ढ़ील बांध की रेलिंग, ढ़ील बांध पर सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में, रेलिंग के नीचे है गहरी खाई और चट्टाने, ढ़ील बांध पर चल रही है 2 फिट की चादर, सुरक्षा गार्ड की उपयुक्त व्यवस्था न होने पर पर्यटक पहुंच रहे है रेलिंग तक, ऐसे में बांध पर हो सकती है दुर्घटना।