खंडार उपखंड क्षेत्र के आदलवाड़ा खुर्द गांव में एक युवक द्वारा खेत में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चौथ का बरवाड़ा चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। जहां मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया।
थानाधिकारी टीनू सोगरवाल ने परिजनों से मिली रिपोर्ट के आधार पर बताया है कि आदलवाड़ा खुर्द निवासी मृतक पृथ्वीराज (37) पुत्र रत्तीराम मीणा कई सालों से मानसिक रुप से बीमार चल रहा था। वहीं मृतक के भाई गोवर्धन ने बताया कि मृतक मानसिक बीमारी से पिछले 3 वर्षों से पीड़ित था। जिसका इलाज भी करवाया जा रहा था।
लेकिन मृतक देर रात को घर से बाहर निकलकर समीप के एक खेत पर लगे आम के पेड़ पर फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह ग्रामीणों को पता लगने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। सुचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए चौथ का बरवाड़ा चिकित्सालय में पहुंचाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि मृतक के 10 वर्ष के दो जुड़वा बच्चे हैं।