रणथंभौर वन क्षेत्र से खबर | पहाड़ियों में मिला पैंथर का शव
रणथंभौर वन क्षेत्र से खबर, आलनपुर की पहाड़ियों में पैंथर का शव मिलने का मामला, राजबाग वन चौकी पर किया गया पोस्टमार्टम, डॉ. राजीव गर्ग और उनकी टीम ने किया पोस्टमार्टम, 7-8 दिन पुराना बताया जा रहा है पैंथर का शव, पैंथर की मौत के बाद शव में पड़े मैगेट्स खा गए थे मांस को, ऐसे में खाल ओर हड्डियां ही मिली पैंथर के शव में, इसके चलते मौत के कारणों का नहीं चला पता, करीब 3 से 4 साल का बताया जा रहा है नर पैंथर, पोस्टमार्टम के बाद राजबाग वन चौकी पर किया अंतिम संस्कार, ACF संदीप कुमार सहित प्रसाशन, वन अधिकारी रहे मौजूद।