सवाई माधोपुर: जिला मुख्यालय की कोतवाली थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले मे सात वर्ष से फरार दस हजार रूपये के इनामी अपराधी पुखराज मीणा पुत्र किशन लाल निवासी नारौली चौड़ सवाई माधोपुर को जयपुर से गिर*फ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया फरियादी आसहा चतुर्वेदी पत्नी अरविन्द ब्राहम्ण निवासी रेल्वे काॅलोनी मिलन टेंट हाउस के पास बजरिया सवाई माधोपुर के दो बेटों का रेल्वे में सरकारी नौकरी लगवाने का झूठा आश्वासन देकर झांसा देकर आसहा चतुर्वेदी से पैसे ले लिए और नौकरी भी नहीं लगवाई। पैसे वापिस मांगने पर जान से मारने की धमकी देकर घर से फरार हो गया। दोनो बेटों को नौकरी लगाने के लिए चार-चार लाख रूपये मे बात हुई थी। जिस पर थाना कोतवाली पर मामला दर्ज किया गया था। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार अपराधी के विरूद्व न्यायालय में चालान पेश किया जाकर भगौड़ा घोषित किया गया था।
फरार अपरा*धी के गिर*फ्तार नहीं होने पर जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि जिले में फरार इनामी अपरा*धियों की गिर*फ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर विजय सिंह के निर्देशन में एवं वृताधिकारी हेमेन्द्र शर्मा के सुपरविजन में कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत फरार अप*राधी के संबंध मे सूचना मिली कि पुखराज मीणा तमिलनाडू से जयपुर अपने परिवार के सदस्यों से मिलने आया हुआ है। इस सूचना पर थानाधिकारी कोतवाली राजवीर सिंह के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, शिवपाल सिंह एवं महेन्द्र हैड कांस्टेबल सायबर सेल तथा कांस्टेबल हनुमान, दयाराम, राजकुमार को सम्मिलित कर विशेष टीम गठन किया गया। पुलिस टीम ने विशेष कार्य योजना बनाकर सात वर्ष से फरार अपरा*धी पुखराज मीणा को गिर*फ्तार कर लिया। अपराधी के विरूद्व नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे हड़पने के अन्य मामले जिला करौली में भी दर्ज है। कार्यवाही में सायबर सेल अजीत मोगा सहायक उप निरीक्षक का विशेष योगदान रहा।