जिले की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पंजाब से गुजरात जा रहे अवैध अंग्रेजी शरा*ब के ट्रक को पकड़ कर करीब 30 लाख कीमत की 484 कार्टून अवैध अग्रेंजी *जब्त कर चालक को गि*रफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि शरा*ब त*स्कर नए प्रयोग कर त*स्करी को अंजाम दे रहे है। पुलिस ने रविवार शाम ट्रक से करीब 30 लाख रूपये कीमत की अवैध शरा*ब बरामद की है। वह शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी। इसके लिए ट्रक मे बड़ी मिल्क प्रोसेसिंग मशीन (कन्टेनर) रखकर उसमे अग्रेंजी शरा*ब के 484 कार्टून भर रखे थे। मशीन (कन्टेनर) पर लिखा हुआ था – दूध पीता है इंडिया। ताकि किसी को शक नहीं हो। पुलिस ने जांच की तो इसका पता लगा। उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध धंधे शरा*ब, हथियारों, मादक पदार्थो की तस्करी/परिवहन की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाकर अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा के पर्यवेक्षण में एवं वृताधिकारी दीपक खण्डेलवाल के नेतृत्व मे थानाधिकारी कोतवाली सुनिल कुमार गुप्ता एंव अन्य चुनिंदा पुलिसकर्मियों को सम्मिलित कर विशेष टीम का गठन कर दिशा निर्देश दिये गये थे। गठित टीम के सदस्य अजीत मोगा सहायक उप निरीक्षक, सायबर सेल को मुखबिर से रविवार शाम को सूचना मिली कि अवैध शरा*ब से भरा हुआ ट्रक नम्बर जीजे 27 टीडी 1341 पटियाला पंजाब से सवाई माधोपुर होकर मध्यप्रदेश से गुजरात जायेगा। इस सूचना पर पुलिस की टीम द्वारा थाना कोतवाली के सामने नाकाबन्दी कर ट्रक को पकड़ा गया। ट्रक चालक ने इसमें मिल्क प्रोसेसिंग मशीन (कन्टेनर) होना बताया। लेकिन टीम के सदस्यों ने तिरपाल हटाकर देखा तो मशीन (कन्टेनर) मिला जिससे शरा*ब की बदबू आ रही थी।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए मशीन नूमा कन्टेनर को कठिन प्रयासों के बाद खोला गया तो पुलिस दंग रह गई। उसमें बड़ी मात्रा में अग्रेंजी शरा*ब भरी हुई थी। बाहर निकालने पर अलग अलग ब्रांड की अवैध अग्रेंजी शराब मिली। इस पर चालक श्रवण जाखड़ पुत्र आचलाराम जाट निवासी लाल के बेरी स्कूल के पास, बांड थाना गुढामलानी जिला बाड़मेर को गिरफ्ता*र किया गया। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ट्रक व शरा*ब जब्त की गई। गिरफ्तार श्रवण जाखड़ शरा*ब तस्करी के मामले में करीब 7 माह गुजरात पालनपुर जेल मे रह कर जमानत पर आया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुजरात मे शरा*बबन्दी है ऐसे में वहाॅ पर पंजाब से शराब पहूंचायी जाने के लिए तस्करी की जाती है। पंजाब मे कहाँ से शरा*ब लाया और गुजरात मे किसको पहुँचाना था इस संबंध मे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में और कौन कौन लोग जुडे़ हुए हैं। इस संबंध मे अनुसंधान किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस कार्यवाही को अंजाम देने वाली टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांषु शर्मा के सुपरविजन में सराहनीय कार्य किया। इस टीम में दीपक खण्डेलवाल वृताधिकारी वृत सवाई माधोपुर, सुनील कुमार गुप्ता थानाधिकारी कोतवाली, अजीत मोगा सहायक उप निरीक्षक, सायबर सेल (अहम भूमिका) जितेन्द्र सिंह सहायक उप निरीक्षक, लक्ष्मण सिंह हैड कांस्टेबल सायबर थाना, मनीष कुमार हैड कांस्टेबल कोतवाली, महेन्द्र कुमार हैड कांस्टेबल सायबर सेल, विजय सिंह कांस्टेबल थाना मानटाउन, बुद्विप्रकाश कांस्टेबल थाना मानटाउन, दयाराम कांस्टेबल थाना कोतवाली, परितोष कांस्टेबल थाना कोतवाली, नवल कांस्टेबल थाना कोतवाली, रामलखन कांस्टेबल थाना कोतवाली, राजकुमार कांस्टेबल सायबर सेल, महेश कांस्टेबल थाना कोतवाली शामिल रहे। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में अजीत मोगा सहायक उप निरीक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।