जिले में कोरोना संक्रमण की सैंपल जांच का दायरा बढ़ने के साथ कोरोना पाॅजिटिविटी की दर भी घटने लगी है। शुक्रवार को कुल जांच किए गए 1514 सैंपलों में 316 सैंपल पाॅजिटिव पाए गए। वहीं 1198 सैंपल नेगेटिव आए। जांच रिपोर्ट के अनुसार राहत की बात यह है कि पाॅजिटिविटी की दर घटने लगी है।
दो दिवस पूर्व पाॅजिटिविटी की दर 40 प्रतिशत से अधिक पहुंच गई थी। गुरूवार को लगभग 25 प्रतिशत पाॅजिटिविटी की दर थी तो शुक्रवार को यह दर घटकर 20.87 प्रतिशत रह गई है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 3043 है।