जन-आधार कार्ड योजना राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना है। विभिन्न स्तरों से पाप्त फीडबैक और विभिन्न अधिकारियों के अवलोकन करने पर पाया गया कि ई-मित्रों के स्तर पर काफी अधिक मात्रा में जन-आधार कार्ड, कार्ड धारकों को वितरण किया जाना बकाया है।
इस सम्बंध में जिला जन आधार योजना अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने सभी एसडीएम को स्पष्ट निर्देश दिये है कि तत्काल रिव्यू कर काम में उदासीन ई-मित्र संचालकों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करें। कार्ड धारकों को ई-मित्र केन्द्रों पर कार्ड प्राप्ति हेतु भिजवाने के लिए ग्राम विकास अधिकारियों, पटवारियों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों आदि की सेवायें ली जायें।
नगर परिषद आयुक्त, विकास अधिकारी, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी व प्रोग्रामर को ई-मित्र वाइज नियमित समीक्षा हेतु निर्देशित करें एवं आवंटित कार्डों को एक सप्ताह में वितरित करवाया जाना सुनिश्चित करें।