सवाई माधोपुर जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान जारी है। अभियान के तहत सर्वाइ माधोपुर जिले से अलग – अलग मामलों में पुलिस द्वारा 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की नादान सिंह पुत्र रामकरण निवासी कैलाशपुरी रवांजना डूंगर, आकाश पुत्र रामजीलाल निवासी लोकेश नगर थाना सपोटरा जिला करौली, अविनाश कुमार सतनामी पुत्र रामप्रसाद सतनामी निवासी न्यू बैरक भूंरकुडा दुन्दुआ थाना रामगढ़ जिला रामगढ़ झारखण्ड, पपाई रॉय पुत्र सुरंजन रॉय निवासी कटेवा नगर न्यू सांगानेर थाना श्यामनगर जिला जयपुर, इंसाफ पुत्र साबिर खान निवासी जैतपुर खण्डार, सैफ खान पुत्र खालिद खान निवासी छाण खण्डार, सुनेफ पुत्र युनुस निवासी छाण खण्डार, वकील अहमद पुत्र महबूब खान निवासी जीवद बाटोदा, रसीद खान पुत्र शकूर खान निवासी महिदास बालाजी के सामने दशहरा मैदान थाना उदेई मोड़ गंगापुर सिटी, सलीम खान पुत्र महमूद खान निवासी महिदास बालाजी के पीछे दशहरा मैदान गंगापुर सिटी, रामकेश पुत्र दीनदयाल गुर्जर निवासी खिरनी रोड़ बौंली को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य मामलों में वांछित आरोपी मनीष पुत्र ओमप्रकाश निवासी रेगर मोहल्ला शहर सवाई माधोपुर, केशव पुत्र धर्मसिंह मीना निवासी बामनवास पट्टीकलां बामनवास को गिरफ्तार किया गया। ध्वनि प्रदूषण करते हुए आरोपी नरेन्द्र पुत्र हंसराज निवासी उलियाना सवाई माधोपुर, जलराज मीना पुत्र कालुराम निवासी सांगरवासा मलारना डुंगर, हरकेश पुत्र रत्तीराम निवासी भौहताई बामनवास को गिरफ्तार किया गया। शराब पीकर उत्पात मचाते हुए हरेन्द्र सिहं पुत्र इकबाल सिहं निवासी आलनपुर को गिरफ्तार किया गया। सट्टे की खाईवाली करते हुये बृजलाल उर्फ बिरजू पुत्र मोहनलाल निवासी पीलौदा, कुलदीप पुत्र कजोडमल निवासी रैगर मोहल्ला गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।