जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग – अलग मामलों में आज रविवार को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की अशरफ खान पुत्र शमशुद्दीन निवासी करमोदा, चन्द्रप्रकाश पुत्र फेलूराम निवासी सूरवाल, मुकेश पुत्र बाबूलाल सैनी निवासी सूरवाल, चकित प्रकाश कर मीना पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी बामनवास पट्टीकलां, मनमोहन पुत्र ओमप्रकाश निवासी सिरोही झोपड़ा सूरवाल, नरेन्द्र पुत्र फूर्तीलाल निवासी उलियाना सवाई माधोपुर, विकास पुत्र रामविलास निवासी सिरोही झोपड़ा सूरवाल, जितेन्द्र सांवरिया पुत्र हजारी निवासी रेण्डायल गुर्जर पीलौदा, सचिन पुत्र राजेन्द्र निवासी रैण्डायल गुर्जर, लोकेश पुत्र अशोक निवास रेण्डायल गुर्जर, करन पुत्र धर्मसिंह निवासी कुडगांव जिला करौली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य मामलों में वांछित आरोपी बबलू कीर पुत्र रामस्वरुप निवासी जैबाडिया सोहला थाना बरोनी जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया। वारन्टी थानेदार पुत्र लखपतराम मीना निवासी श्यामपुरा मलारना डूंगर, त्रिलोक मीना पुत्र हसंराज मीना निवासी आदर्श नगर ए थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया। शराब पीकर वाहन चलाते विनोद कुमार पुत्र कैलाश चन्द खाती निवासी आदलवाड़ा कलां को गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते देशराज पुत्र किरोडी लाल निवासी ताजपुर गंगापुर सिटी, सुनील पुत्र दौला निवासी जामा मस्जिद के पास गंगापुर सिटी, हरकेश पुत्र चुन्नी लाल निवासी बन्दरपुरा खानपुर बडौदा गंगापुर सिटी, विनोद पुत्र हजारी खटीक निवासी खटीक मोहल्ला गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।