सवाई माधोपुर जिले के बहतेड़ गाँव निवासी निशात बानो पत्नी इंजी. ज़ियाउल इस्लाम ने कोटा विश्वविद्यालय कोटा से पीएचडी (डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी) की उपाधि प्राप्त की है। यह उपाधि उनके शोध कार्य “मुनव्वर राना शख़्सियत और अदबी खिदमात” विषय पर शोधकार्य पूर्ण करने पर विश्वविद्यालय की ओर से 25 नवंबर को प्रदान की गई।
निशात बानो ने अपना शोध कार्य राजकीय जेडीबी आर्ट्स कॉलेज कोटा की असोसिएट प्रोफेसर एवं उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. नादिरा ख़ातून के निर्देशन में पूर्ण किया। शोध कार्य का मूल्यांकन एवं साक्षात्कार 18 नवंबर 2020 को ही संपन्न कर लिया गया था।
निशात अपनी उपलब्धियों का श्रेय विशेष रूप से उनके ससुर डॉ. मोहम्मद नईम (संयुक्त शासन सचिव, राजस्थान सरकार) को देती हैं जिनके कुशल मार्गदर्शन और प्रेरणा से यह शोध कार्य संभव हो सका है। साथ ही उन्होंने अपनी माता आरिफा बानो, पिता अख़्तियार अहमद (प्राचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय), पति इंजीनियर ज़ियाउल इस्लाम (संयोजक-सवाई माधोपुर एप, विकल्प टाइम्स) सहित परिवार के सभी सदस्यों का शोधकार्य के दौरान उनका उत्साहवर्धन करने हेतु आभार प्रकट किया।
चूंकि निशात राजस्थान के खेलदार समाज की पहली महिला हैं जिन्होंने पीएचडी की उपाधि हासिल की है, इस उपलब्धि को बेहद हर्ष का विषय बताते हुए समाज के पंच-पटेलों ने भी उन्हें इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।