नई दिल्ली: नित्या श्री सिवन ने पैरिस पैरालंपिक 2024 के महिला सिंगल बैडमिंटन की एसएच6 श्रेणी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उन्हें इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि नित्या श्री सिवन को पैरिस पैरालंपिक 2024 के महिला सिंगल बैडमिंटन की एसएच6 श्रेणी में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई। उनकी इस उपलब्धि ने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया है। इससे उनके खेल के प्रति समर्पण और जुनून का पता चलता है।
19 साल की नित्या ने इंडोनेशिया की रीना मार्लीना को 23 मिनट में 21-4 और 21-6 से हराया है। हालांकि उन्हें एसएच6 सेमीफाइनल के मुकाबले में चीन की लिन शुआंगबाओ ने 21-13, 21-19 से हरा दिया था। दो दिन पहले ही भारत की अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल स्टैंडिंग एस 1 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। साल 2024 के पैरालंपिक खेलों की शुरुआत 28 अगस्त से पेरिस में हुई थी जिनका समापन 8 सितंबर को होगा।