Tuesday , 8 April 2025

राजकीय पीजी काॅलेज में किसी भी प्रत्याशी ने नहीं लिया नाम वापस

शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर के छात्रसंघ चुनाव हेतु भरे गए नामांकन पत्रों में से किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। मीडिया प्रभारी अधिकारी डाॅ. हरिचरण मीना ने बताया कि महाविद्यालय में छात्रसंघ पदों हेतु भरे गए नामांकन पत्रों की जांच में सभी नामांकन पत्र वैध पाये गए है। नामांकन वापसी के समय किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। महाविद्यालय निर्वाचन विभाग द्वारा अन्तिम नामांकन सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु तमन्ना बानो, दिलराज मीना, धनसिंह बैरवा, विजेन्द्र मीना, सन्नी सैनी और सपना जौलिया कुल 6 प्रत्याशी मैदान में है।

 

उपाध्यक्ष पद हेतु देवीशंकर बैरवा और विजय सिंह गुर्जर कुल दो प्रत्याशी है। महासचिव पद हेतु नेमीचन्द बैरवा, विकास मीना एवं शाहरूख खान कुल तीन प्रत्याशी है। संयुक्त सचिव पद पर विजेन्द्र मीना पुत्र सुरज्ञान सिंह मीना को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। उन्होने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी प्रत्याशियों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्राचार्य डाॅ. ओ.पी. शर्मा ने प्रत्याशियों को सामाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखते हुए शान्ति पूर्वक विद्यार्थियों से सम्पर्क करने के निर्देश दिये और बताया कि महाविद्यालय में परिचय पत्र वितरण का कार्य 25 अगस्त सायं 5 बजे तक किया जाएगा।

 

मुख्य चुनाव अधिकारी डाॅ. गोपाल सिंह ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव आचार संहिता की पालना एवं साथ ही महाविद्यालय के चुनाव संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। चुनाव मंडल के वरिष्ठ सदस्य डाॅ. पूरणमल मीना ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव संबंधी सभी प्रकार की जानकारी विस्तार से दी। चुनाव मंडल के सदस्य प्रो. राजेन्द्र प्रसाद राजोरा, डाॅ. जय कुमार सिंहल एवं प्रो. रामलाल बैरवा ने भी चुनाव संबंधी जानकारी दी।

 

No candidate took back his name in Government PG College sawai madhopur

 

राजकीय कन्या महाविद्यालय में भी किसी भी प्रत्याशी ने नहीं नाम वापस

 

इसी प्रकार राजकीय कन्या महाविद्यालय सवाई माधोपुर में छात्रसंघ चुनावों के तहत मंगलवार को नामांकन वापस लेने के निर्धारित समय तक किसी ने भी अपना नामांकन वापस नहीं लिया। प्राचार्य डाॅ. मनीषा शर्मा ने बताया कि कन्या महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए 3  जबकि उपाध्यक्ष एवं महासचिव पद के लिए एक – एक नामांकन दाखिल किये गये थे। वहीं संयुक्त सचिव एवं कक्षा प्रतिनिधि के लिए किसी भी छात्रा द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया था। इसके चलते अब 26 अगस्त को छात्रासंघ अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा।

 

निर्वाचन अधिकारी आरती रानी सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए आरती वर्मा पुत्री मदनलाल वर्मा, खुशबू बैरवा पुत्री हेमराज बैरवा एवं सावित्री गुर्जर पुत्री रामावतार गुर्जर ने मैदान में है। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए केवल माया कुमारी माली पुत्री रामजीलाल माली ने तथा महासचिव पद के लिए केवल लक्ष्मी शर्मा पुत्री गोपाल शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया था जो निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की सभी छात्राएं 25 अगस्त को सांय 5 बजे तक अपने परिचय पत्र प्राप्त कर सकती हैं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Chief Executive Officer Budania took Bisuka meeting in sawai madhopur

मुख्य कार्यकारी अधिकारी बुड़ानिया ने ली बीसुका बैठक

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर शुभम चौधरी के निर्देशन में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी …

Gangapurc city police sawai madhopur news 06 April 25

27.50 ग्राम स्मै*क के साथ दो लोगों को दबोचा

30.50 ग्राम स्मै*क के साथ दो लोगों को दबोचा       सवाई माधोपुर: गंगापुर …

Police Sawai Madhopur News 06 April 25

अ*वैध श*राब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपियों को पकड़ा

अ*वैध श*राब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपियों को पकड़ा       सवाई माधोपुर: …

Soorwal Police Sawai Madhopur News 06 April 25

अ*वैध बजरी खनन/परिवहन के मामले में एक को धरा

अ*वैध बजरी खनन/परिवहन के मामले में एक को धरा     सवाई माधोपुर: सूरवाल थाना …

Batoda Police Sawai Madhopur News 06 April 25

बाटोदा पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा

बाटोदा पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा       सवाई माधोपुर: बाटोदा …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !