कोरोना से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में कोविड के बारे में जागरूक करने के लिए नो मास्क नो एंट्री जागरूकता अभियान का आगाज 2 अक्टूबर से किया है। वहीं जिला प्रभारी मंत्री ने भी 3 अक्टूबर को अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ किया।
इसी क्रम में मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने चिकित्सा विभाग में भी अभियान को आगे बढ़ाते हुए जिला स्तर से मुद्रित पोस्टर्स का विमोचन किया व विभाग के संस्थानों पर बिना मास्क के एंट्री नहीं करने का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, अर्बन कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा, एनटीसीपी पीओ अभिषेक सोलोमन, आरबीएसके एडीएनओ डॉ. जीशान खान, एनसीडी डीपीसी मनोज शर्मा, जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित मौजूद रहे। साथ ही सीएमएचओ ने अपने चैम्बर के बाहर भी नो मास्क नो एंट्री का पोस्टर लगाया और कार्यालय के सभी कार्मिकों को नो मास्क नो एंट्री का नियम अपनाने के निर्देश दिए।