Saturday , 30 November 2024

सोमवार को भी नहीं आया कोई नया कोरोना पॉजिटिव

जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि जिले में कोरोना का प्रसार नहीं हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आपसी समन्वय एवं लोगों के सहयोग से कोरोना से लड़ी जा रही लड़ाई में काफी हद तक सफलता भी प्राप्त हुई है।
इसी का परिणाम है कि सोमवार को भी जिले में कोरोना का कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया है। जिले में अब तक कोरोना के दस पॉजिटिव केस दर्ज हुए है। इनमें से आठ कोरोना पॉजिटिव रिकवर हो चुके है। एक की मृत्यु हो गई तथा एक एक्टिव कोरोना पॉजिटिव का जयपुर में उपचार चल रहा है।
कलेक्टर पहाडिया ने बताया जिले में अब तक लिए 2959 सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 2842 की रिपोर्ट आ चुकी है। 117 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि प्रशासन द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए है। उन्होंने बताया कि बौंली उपखंड क्षेत्र के मरमटपुरा को केन्द्र बिन्दु मानते हुए एक किमी परिधि क्षेत्र में मरमटपुरा, धोराला, पीलूखेडा आदि में जीरो मोबिलिटी (कर्फ्यू) की पालना करवाई जा रही है। प्रेस ब्रीफिंग में कलेक्टर पहाडिया ने प्रोटोकॉल एवं मेडिकल एडवाईजरी की पालना किए जाने के लिए लोगों को मीडिया के माध्यम से जागरूक करने का आग्रह किया।

No new Corona positive came even on Monday

जिले में अन्य प्रदेशों से आने वाले दस हजार एवं जाने वाले 4 हजार का पंजीयन:- कलेक्टर ने मीडिया के माध्यम से बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासियों के संबंध में निर्देशों एवं प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। जिले में दूसरे प्रदेशों से आने के लिए 9929 लोगों द्वारा पंजीयन किया गया है। इसमें से 7130 को ई पास जारी कर दिए गए है। इसी प्रकार यहां से बाहर दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए 4017 का पंजीयन हुआ है, जिनमें से 1731 को ई पास जारी किए जा चुके है। बाहर से आने वालों की चिकित्सकीय जांच, स्क्रीनिंग के बाद होम/संस्थागत क्वारंटाईन किया जाएगा। इसकी पालना सुनिश्चित करने के लिए होम क्वारंटाईन किए गए व्यक्ति से शपथ पत्र भरवाने के साथ ही सरकारी कर्मचारी एवं दो पड़ोसियों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी। पालना नहीं करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने मीडिया के माध्यम से आग्रह किया कि कोई कच्चे पक्के रास्तों से भी गांव/शहर में आ सकते है। ऐसे लोग जो बाहर से आए है, उनकी तुरंत सूचना दी जाए। कलेक्टर ने बताया कि जिले से बिहार जाने के लिए 1418 लोगों द्वारा पंजीयन किया गया हैं। उन्हें भिजवाने के लिए रेलवे से वार्ता कर ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है।

होम क्वारंटीन को गंभीरता से लें लोग:- कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि बाहर से आने वालों को होम क्वारंटाईन कर इसकी निगरानी की जिम्मेदारी एक सरकारी कर्मचारी के साथ दो पड़ोसियों की दी जाएगी। क्वारंटाईन को गंभीरता से लेते हुए लोग प्रोटोकॉल का पालन करें। ऐसा नहीं किए जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पास की प्रक्रिया को बनाया सरल:- कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि पास की प्रक्रिया की सरल बनाया गया है। उन्होंने पास बनाने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ऑनलाइन के साथ ही 18001806127 नंबर पर भी सूचना देकर ई पास के लिए पंजीयन करवाया जा सकता है।
सफाई कर्मचारियों एवं चिकित्सा कार्मिकों के लिए जाएं सैंपल:- प्रेस ब्रीफिंग में कलेक्टर ने बताया कि सफाई कर्मचारियों एवं चिकित्सा कार्मिकों तथा अनिवार्य सेवाओं से जुड़े लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे। जिससे संक्रमण का समय रहते पता चल सके तथा अधिक परेशानी नहीं हो। इस संबंध में पीएमओ को निर्देश भी दिए गए।
कलेक्टर पहाडिया एवं पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के माध्यम से लोगों को धैर्य एवं संयम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोई भी बाहर से आए व्यक्ति के बारे में तुरंत जानकारी दें। उन्होंने कहा कि सबको सजग, सतर्क, सावधान एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है। कोरोना रूपी अदृश्य शत्रु से लड़ाई को जीतने के लिए प्रोटोकॉल का पालन करें, बार बार साबुन से हाथ धोएं, सेनिटाइजर का प्रयोग करें। मीडिया ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी (कर्फ्यू) घोषित किया गया है वहां पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस कार्मिकों की भी रैंडम सेंपलिंग करवाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा पैदल मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया गया है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Kundera Police Sawai Madhopur News 29 Nov 24

5 हजार रुपए के इमामी आरोपी को दबोचा

5 हजार रुपए के इमामी आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: कुंडेरा थाना …

Comment on social media, now apologized in Sawai Madhopur

सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, अब मांगी माफी

सवाई माधोपुर: सोशल मीडिया पर समाज के एक वर्ग के विषय में की गयी टिप्पणी …

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: सवाई …

Villagers forced to walk in mud in shivad sawai madhopur

कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण

सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …

Supporter of Dr. Kirori Lal Meena facebook Sawai Madhopur News 28 nov 24

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज       सवाई माधोपुर: …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !