जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि जिले में कोरोना का प्रसार नहीं हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आपसी समन्वय एवं लोगों के सहयोग से कोरोना से लड़ी जा रही लड़ाई में काफी हद तक सफलता प्राप्त की है। इसी का परिणाम है कि गुरूवार को भी जिले में कोरोना का कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया है।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 1867 सैंपल लिए गए, 1725 की जांच रिपोर्ट आई, 142 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। इन सैंपलों में 576 सैंपल रिपीट भी है।
प्रशासन द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए है। उन्होंने बताया कि क्वारंटाईन सेंटरों पर खाने, पीने सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं माकूल है।
सीईओ जिला परिषद सुरेश कुमार ने बताया कि दूसरे प्रदेश के जिले में तथा जिले के दूसरे प्रदेशों में अटके हुए लोगों के संबंध में सर्वे कर जानकारी जुटाई गई है। सरकार के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। बोर्डर पर चौकी बनाकर अधिकारियों एवं चिकित्सा टीम की नियुक्ति की गई है। सभी एडवाईजरी का पालन करते हुए कार्य किया जा रहा है।
मीडिया ब्रीफिंग में सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डाॅ बी.एल. मीना एवं आरसीएचओ डाॅ. कमलेश मीना ने भी जानकारी दी। उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की लाॅकडाउन के तहत आमजन घर में रहकर एडवाईजरी की पालना करते हुए मेडिकल प्रोटोकॉल को फॉलो करें।
जिला परिषद के सीईओ ने बताया कि लाॅकडाउन के चलते कोई भी गरीब, असहाय, दिहाड़ी मजदूर या अन्य कोई भूखा नहीं सोए। इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है। जिले में अब तक 31 हजार 723 सूखी राशन सामग्री के किट एवं जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किए जा चुके है।