जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि जिले में अब तक 1558 सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 1325 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। प्राप्त रिपोर्ट में से 1317 नेगेटिव एवं आठ की पाॅजिटिव आई है। अभी 233 की रिपोर्ट आना शेष है। सैंपल लेने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि रविवार का दिन भी जिले के लिए राहतभरा रहा, रविवार को आयी जांच रिपोर्ट में एक भी नया कोरोना पाॅजिटिव नहीं मिला है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोई भी बाहर से आए व्यक्ति के बारे में तुरंत जानकारी दें। क्वारंटाईन सेंटरों पर क्वारंटाईन किए गए लोगों के लिए खाने, पीने एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में माकूल व्यवस्थाएं की गई है।
मीडिया ब्रीफिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जिन क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी (कर्फ्यू) घोषित किया गया है वहां पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निरंतर माॅनिटरिंग की जा रही है। जिले में दूसरे प्रदेश के श्रमिक या माइग्रेन्ट रूके हुए थे, उनमें से 410 को अपने अपने प्रदेश के लिए रवाना किया जा चुका है। अब केवल 6 व्यक्ति ही दूसरे प्रदेश से बचे है।
यादव ने बताया कि जिले में अब तक 2815 वाहनों को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है, 1147 वाहनों का 206 के तहत चालान किया गया है। 12 लाख 16 हजार 850 का जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने माॅडिफाइड लाॅकडाउन के अनुसार अनुमत दुकानों के खोलने के संबंध में भी निर्देश दिए।