अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने आज प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि बामनवास क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव के संपर्क वाले 74 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 1203 सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 1026 की रिपोर्ट नेगेटिव एवं आठ की पाॅजिटिव आई है। अभी 169 की रिपोर्ट आना शेष है। सैंपल लेने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि सवाई माधोपुर जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद से प्रशासन पूरी मुस्तैदी से इसके प्रसार को रोकने में जुटा हुआ है। पाॅजिटिव मिले गंगापुर, बामनवास उपखंड क्षेत्र में जयपुर की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ आरआरटी एवं चिकित्सा विभाग की टीमें मुस्तैदी के साथ स्क्रीनिंग एवं सैंपल लेने के कार्य में जुटी हुई है। कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री को ट्रेस कर उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने तथा क्वारंटाइन करने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर की गई है।
अति. कलेक्टर ने कहा कि पाॅजिटिव मिले मरीजों के क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी (कर्फ्यू) निषेधाज्ञा में लोगों को समस्या एवं असुविधा नहीं हो इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोई भी बाहर से आए व्यक्ति के बारे में तुरंत जानकारी दें। उन्होंने कहा कि सबको सजग, सतर्क, सावधान एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है। कोरोना रूपी अद्रश्य शत्रु से लड़ाई को जीतने के लिए प्रोटोकॉल का पालन करें, बार बार साबुन से हाथ धोएं, सेनिटाइजर का प्रयोग करें।
मीडिया ब्रीफिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जिन क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी (कर्फ्यू) घोषित किया गया है वहां पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अब तक मिले पाॅजिटिव केसों को उपचार के लिए जयपुर भिजवाया गया है। जिले में भी आवश्यक सभी संसाधन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर आमजन को अवेयर करें, जिससे लोग घरों में ही रहे। उन्होंने बताया कि डाक्टरों की मोबाइल टीमें भी विभिन्न एरियों में है जो घर घर जाकर इलाज में जुटी है।