Monday , 7 April 2025

बैंडबाजे और हंगामे के बीच भरे गए छात्रसंघ चुनाव के नामांकन

राजकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
शनिवार को राजकीय महाविद्यालयों में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न पदोंं के लिए कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए गए। इनमें अध्यक्ष पद के लिए आठ, उपाध्यक्ष पद के लिए छह, महासचिव पद के लिए तीन व संयुक्त सचिव के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। इसी प्रकार राजकीय कन्या महाविद्यालय में कुल छह नामांकन दाखिल हुए। इनमें अध्यक्ष पद के लिए दो व उपाध्यक्ष, महासचिव व सचिव व कक्षा प्रतिनिधि के पद के लिए एक-एक नामांकन प्राप्त हुए।

Nominations student wings filled politics Election College

बैंडबाजों के साथ पहुंचे प्रत्याशी:
इससे पूर्व शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशी बैण्डबाजों सहित समर्थकों के साथ पहुंचे और चुनाव का नामांकन पत्र भरा। कॉलेज में प्रत्याशियों के समर्थक नारेबाजी करते व नाचते गाते नजर आए।
कक्षा प्रतिनधि में नहीं दिखाई रुचि शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में कक्षा प्रतिनिधि के पद पर किसी भी प्रत्याशी ने रुचि नहीें दिखाई यहां कक्षा प्रतिनिधि के लिए एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ।

नामांकन पत्र भरने को लेकर गल्र्स कॉलेज में हुआ हंगामा:
इधर राजकीय कन्या महाविद्यालय में नामांकन पत्र भरने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बाद में मामला बढ़ते हुए पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता मंगवाया गया और गर्ल्स कॉलेज से छात्रों को दूर करके प्रत्याशियों के नामांकन पत्र भरवाए गए। इसके बाद मामला शांत हुआ।
यूं चला घटनाक्रम राजकीय कन्या महाविद्यालय में सर्वप्रथम एबीवीपी के पैनल के प्रत्याशियों ने आवेदन दाखिल किए इसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे एक प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने आई तो एक अन्य प्रत्याशी के समर्थकों ने उसे नामांकन दाखिल करने से रोकने का प्रयास किया। लेकिन प्रत्याशी व समर्थक नामांकन भरने पर अड़ गए। इससे बात कहासुनी तक पहुंच गई बाद में पुलिसकर्मियों ने हस्ताक्षेप कर प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करवाया।

सोमवार को होगा वैध नामांकनों का प्रकाशन:
राजकीय महाविद्यालयों में अब सोमवार को नामांकन पत्रों पर आई आपत्तियों की जांच के बाद वैध नामांकन पत्र की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

प्रचार- प्रसार का दौर शुरू:
कॉलेजों में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद से ही चुनाव प्रचार का दौर शुरू हो गया है। प्रत्याशी अपने- अपने समर्थकों के साथ प्रचार करते व वोट के लिए मनुहार करते नजर आए। इसी क्रम में जगह- जगह जुलूस निकाले गए।

शहीद कैप्टन रिपुदतन सिंह राजकीय महाविद्यालय के उपाचार्य सुल्तान सिंह ने बताया कि कॉलेज में विभिन्न पदों के लिए 21 आवेदन प्राप्त हुए। अब सोमवार को वैध नामाकंनों की सूची जारी की जाएगी।

राजकीय कन्या महाविद्यालय, सवाई माधोपुर की कार्यवाहक प्राचार्य मनीषा शर्मा ने बताया की महाविद्यालय में कुल 6 नामांकन प्राप्त हुए हैं। जहां तक हंगामे की बात है तो कुछ छात्रों ने नामांकन पत्र भरने का विरोध किया था लेकिन बाद में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करवाया गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Bonli Police Sawai Madhopur News 06 April 25

बौंली थाने में सायबर ठ*गी का मामला दर्ज, 11 लाख रुपए का मिला हिसाब

बौंली थाने में सायबर ठ*गी का मामला दर्ज, 11 लाख रुपए का मिला हिसाब   …

Manoj Parashar took blessings from Mahant Hemraj Maharaj of Bhairav ​​Dham

मनोज पाराशर ने भैरव धाम के महंत हेमराज महाराज से लिया आशीर्वाद

सवाई माधोपुर: विप्र संवाद ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय संयोजक एवं अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के …

Bonli Police Sawai Madhopur News 05 April 25

2 लाख 10 हजार की सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा

2 लाख 10 हजार की सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: …

Mantown police sawai madhopur news 05 April 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा       सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस …

PHEDs AEN APO in sawai maddhopur

पीएचईडी के एईएन को किया एपीओ

पीएचईडी के एईएन को किया एपीओ       सवाई माधोपुर: जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी …

Leave a Reply

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !