खण्डार उपखण्ड के छाण क्षेत्र में बिना लाइसेंस के चल रही सुखवास में एमएन होटल और आपणो नॉनवेज रेस्टोरेंट तथा छाण में जाइका नॉनवेज रेस्टोरेंट तथा अमान नॉनवेज होटल को छाण पुलिस ने सीज कर दिया। जानकारी के अनुसार खंडार क्षेत्र के निकट स्थित अल्लापुर ग्राम पंचायत में गत सोमवार को विस्फोटक पदार्थ खाने से गौवंश की मृत्यू होने की घटना के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही की गई। पुलिस ने मंगलवार को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक सुखवास गांव से लेकर छाण में चल रही नॉनवेज की दुकानों के लाइसेंस की सख्ती से जांच की। जांच के दौरान कुल छः नॉनवेज की दुकानों का लाइसेंस खंगाला गया। जिसमें दो दुकान सुखवास में एमएन होटल व आपणो नॉनवेज रेस्टोरेंट तथा दो दुकान छाण में जाइका नॉनवेज रेस्टोरेंट और अमान होटल बिना लाइसेंस के चल रही थी।
वहीं छाण में दो नॉनवेज की दुकानों अमन होटल व अच्छन होटल 786 पर लाइसेंस पाए गए। पुलिस प्रशासन ने बताया की नॉनवेज की दुकानों पर कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा हुआ था और लाइसेंस भी नहीं मिले। उन्होंने नॉनवेज होटल संचालकों को लाइसेंस बनवाने व अपनी अपनी दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की हिदायत दी। कार्यवाही के दौरान सीआई खंडार, सवाई माधोपुर सीओ ग्रामीण अनिल डोरिया, छाण पुलिस चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह, कांस्टेबल मुकेश सैनी, लोकेश चौधरी आदि मौजूद रहे। पुलिस चौकी प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को सुखवास से लेकर छाण तक चल रही नॉनवेज की दुकानों की लाइसेंस की जांच की गई जिसमे से केवल दो दुकानों के लाइसेंस पाए गए बिना लाइसेंस के चल रही चार दुकानों को तब तक बंद करवा दिया गया है।