अब सवाई माधोपुर में ट्रेनों का इंजन बदलने की नहीं होगी जरूरत
स्टेशन पर बाईपास लाइन और हाई स्पीड रेल ट्रायल की मिली स्वीकृति, ISDO द्वारा ट्रैक परीक्षण के कार्य की मिली स्वीकृति, अब सवाई माधोपुर में ट्रेनों का इंजन बदलने की नहीं होगी जरूरत, इससे मुम्बई आने-जाने वाली ट्रेनों में 30 मिनट का बचेगा समय, नई लाईन सवाई माधोपुर-कुस्तला रेलवे स्टेशनों के बीच बनाई जाएगी, जयपुर या दिल्ली से कोटा जाने वाली मालगाड़ियां बाईपास से निकलेंगी, बाईपास से बचने पर ट्रेनों का इंजन बदलने की नहीं होगी जरूरत, रेल प्रशासन ने 252 करोड़ रुपए का बजट किया जारी, 6.98 किमी लंबाई प्रोजेक्ट का फाइनल लोकेशन सर्वे होगा जल्द।