अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन छात्रवृति हेतु संचालित पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ती योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जिले में संचालित शिक्षण संस्थाओं का एन.एस.पी. पोर्टल पर पंजीयन करवाना जाना अनिवार्य है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सलीम खान ने बताया कि एन.एस.पी. पोर्टल पर पंजीयन के अभाव में ऑनलाईन आवेदन किया जाना संभव नही है।
पंजीयन के अभाव में समुदाय का कोई भी पात्र विद्यार्थी योजनान्तर्गत आवेदन करने से वंचित रहता है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित शिक्षण संस्था की होगी।