आज शुक्रवार को शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के स्वयं सेवकों का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत संविधान दिवस मनाया गया। एनएसएस कार्येक्रम अधिकारी शाहिद जैदी ने बताया कि इस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं भारतीय अर्थव्यवस्था विषय पर भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिसमें महाविद्यालय के स्वंय सेवकों तथा छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. ओ.पी. शर्मा ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए विद्यार्थियों को एनएसएस के उद्देश्य ओर कार्येकर्मों के बारे में बताया साथ ही संविधान की प्रस्तवना, मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी देते हुए प्राचार्य ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी करवाया।
इस अवसर पर एनएसएस के पूर्व राज्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विजय सिंह जाट, जिला समन्वयक एनएसएस डॉ. हरिचरण मीना, प्रो. रामलाल बैरवा, प्रो. दीपक शर्मा, कार्येक्रम अधिकारी मीठा लाल मीणा, प्रेम सोनवाल और शकील अहमद ने भी अपने – अपने विचार व्यक्त किए। कार्येक्रम के उपरांत स्वयं सेवकों ने शिविर के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में श्रमदान करते हुए एनएसएस वाटिका की साफ – सफाई की।