नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया सवाई माधोपुर की ओर से जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय महाविद्यालय पर NSUI जिलाध्यक्ष पवन बडगोत्या के नेतृत्व में “Blood Donars Registration camp”लॉन्च किया गया।
कैंम्प में ज़्यादा से ज्यादा संख्या में छात्रों के रजिस्ट्रेशन भी करवाए गए। इस मौके पर NSUI के जिलाध्यक्ष पवन बडगोत्या कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हमेशा छात्रों के बीच रहकर हर समस्या के समाधान की बात कहते हुए विश्वास दिलाया की NSUI छात्र हित के कार्य में कभी पीछे नहीं रहेगी, और हर संभव छात्रों के हित के लिए प्रयत्न करती रहेगी।
इस मौके पर सेवा दल प्रदेश सचिव सलमान, एनएसयूआई इकाई उपाध्यक्ष रोहित शर्मा, महासचिव हरि सिंह गुर्जर, छात्र नेता धीरज मीणा, यूथ महासचिव बलराम, रईस अंसारी सहित कई छात्र मौजूद थे।
इस मौके पर सेवा दल प्रदेश सचिव सलमान, एनएसयूआई इकाई उपाध्यक्ष रोहित शर्मा, महासचिव हरि सिंह गुर्जर, छात्र नेता धीरज मीणा, यूथ महासचिव बलराम, रईस अंसारी सहित कई छात्र मौजूद थे।