हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर के तत्वावधान में शिविर केंद्र चकचेनपुरा पर आयोजित हो रहे कब मास्टर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित शिविरार्थियों को शत – प्रतिशत मतदान करने एवं करवाने के लिए स्वीप टीम के सदस्य चन्द्रमोहन जांगिड़ एवं रघुवर दयाल मथुरिया द्वारा शपथ दिलाई गई।
जिला स्काउट सचिव रूपनारायण गुर्जर ने बताया कि शिविर उपस्थित सभी शिविरार्थी प्रथम बार अपने मतदान करेंगे जिन्हें सीविजिल, वोटर हेल्पलाइन, सक्षम व केवाईसी इत्यादि एप्स डाउनलोड कर उनका उपयोग संबंधी एवं दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध मतदाताओं के लिए वोट फ्रॉम होम आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस अवसर पर शिविर प्रभारी भरत लाल प्रजापत सहायक राज्य संगठन आयुक्त भरतपुर संभाग, सुभाष चन्द शर्मा डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर गंगापुर सिटी, गिरधारी लाल शर्मा जिला ऑर्गेनाइजर (स्काउट) सवाई माधोपुर सहित मधुसूदन शर्मा, मेघराज योगी, इन्द्रराज, मनीष, मनराज आदि स्काउट मास्टर एवं 125 संभागी उपस्थित रहे।