वन्यजीव सप्ताह के तहत आज गुरुवार को बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति सवाई माधोपुर व वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मिशन बीट प्लास्टिक रणथंभौर अभियान के अंतर्गत रणथंभौर रोड़ पर 1 किमी के क्षेत्र में प्लास्टिक, पॉलिथीन व अन्य प्रकार का कचरा इकट्ठा कर साफ – सफाई की तथा कचरे को नगरपालिका को सुपुर्द किया। कार्यक्रम में रणथंभौर से सटे गांव हिम्मतपुरा के परोपकार शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं व संस्था के सदस्यों ने भाग लिया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक व पॉलिथीन के दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक किया। वहीं वन क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर रखने तथा खुले में किसी भी प्रकार का कचरा नहीं डालने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर परोपकार शिक्षण संस्थान के स्कूल के छात्र-छात्राएं व संस्था के सदस्य कपिल सैनी, विष्णु माधोसिंहपूरा, राजेश सैनी, हेमंत सैनी, समीर अहमद, वंश शर्मा, सुनील जोरवाल व रूपसिंह मीना आदि मौजूद रहे।
सवाई माधोपुर जिले का सबसे अग्रणी कपड़े का शोरूम
क्लब फॉक्स सवाई माधोपुर की दूसरी वर्षगांठ पर शानदार एवं आकषर्क ऑफर
जहां आपको मिलेंगे 2 कपड़े की कीमत में 7 कपड़े वो भी 10% की अतिरिक्त छूट पर
इसके अलावा एक कपड़े की कीमत में ले जा सकते है 3 कपड़े
क्लब फॉक्स स्टोर से आप शर्ट्स, टी-शर्ट्स, जीन्स, ट्रॉजर्स, लोवर्स, शॉर्ट्स इत्यादि कपड़े की खरीद कर सकते है।
ऑफर अवधि:- 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :- 9929421787/7014585283
पता :-प्लाट नं. 15, लाला ट्रेड्स के पास, मंडी रोड़ सवाई माधोपुर