परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा की थीम पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 11 जनवरी से 17 जनवरी तक किया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता ने बताया कि आज बुधवार को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, सवाई माधोपुर में सहायक निदेशक हेमन्त सिंह ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यालय के अधिकारी, कार्मिकों तथा सूचना केन्द्र में संचालित वाचनालय के प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की थीम पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सवाई माधोपुर सुरेन्द्र कुमार मीना, कनिष्ठ सहायक किरोड़ी लाल मीना, मौहम्मद सादिक, शिव कुमार शर्मा, ओम प्रकाश मीना, होमगार्ड शिवचरण वर्मा सहित वाचनालय के प्रतिभागी उपस्थित रहे।