निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने, मताधिकार का प्रयोग करने, लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के तहत मतोत्सव सव्ताह में रविवार को वोट मैराथन का आयोजन किया गया। वोट मैराथन को कलेक्ट्रेट परिसर से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ कलेक्टर खुद भी दौड़े।
मैराथन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने, मतदान से लोकतंत्र में अच्छी सरकार का निर्माण होने की बात कही गई। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि सवाई माधोपुर निर्वाचन विभाग ने शेरू शुभंकर के माध्यम से मतदान के लिए जागरूक करने का प्रयास भी किया जा रहा है। शेरू के माध्यम से प्रतिदिन नए नए संदेश देकर मतदाताओं को जागरूक करें। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी मतदाता जागरूकता के लिए समर्पित होकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जिले का मतदान प्रतिशत बढे तथा शत प्रतिशत मतदान हो।
मैराथन के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचंद्र मीना, स्वीप सहायक प्रभारी नीरज कुमार, पीआरओ सुरेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। मैराथन कलेक्ट्रेट से रवाना होकर पुलिस लाइन पहुंचकर सम्पन्न हुई।