Sunday , 6 April 2025

प्रकरणों का निस्तारण समय पर करें अधिकारी

प्रकरणों का निस्तारण समय पर करें अधिकारी

जिला कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह ने अनुभाग प्रभारियों से कार्यों की साप्ताहिक प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा अनुभागों में बकाया प्रकरणों का निस्तारण समय पर कर पैंडेन्सी शून्य करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर डाॅ.सिंह ने सभी अनुभाग प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे आम जन के कार्यो को त्वरित गति से निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि कोई अनुभाग अपने से संबंधित कार्यो को लम्बित न रखें। कलेक्टर डाॅ.सिंह ने प्रत्येक पंचायत समिति में खुलने वाली नंदी गोशाला के संबंध में जमीन के चिन्हीकरण एवं आवश्यक तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। जिन पंचायतों में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्याे के लिए मस्टरोल जारी नहीं की गई है, कलेक्टर ने वहां आज ही मस्टररोल जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सहायता कोष, मनरेगा कार्य, जल शक्ति अभियान की प्रगति, लोकायुक्त के समक्ष लम्बित प्रकरण, विधानसभा प्रश्नों की स्थिति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भुगतान की स्थिति, राशन एवं खाद्यान्न वितरण, जलग्रहण एवं भू-संरक्षण, न्यायिक कार्य आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, एडीएम महेन्द्र लोढ़ा, सवाई माधोपुर एसडीएम रघुनाथ, कोषाधिकारी राजेन्द्र जैन, डीआईओ राजकुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं अनुभाग प्रभारी उपस्थित थे।

Officers dispose cases time

विभिन्न विभागों के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के कार्यो की प्रगति के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डाॅ. सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी समर्पित होकर पूरी सक्रियता के साथ आम जन की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को पैंडेन्सी शून्य करने तथा प्रो एक्टिव मोड में कार्य करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को सडकों की मरम्मत के कार्य शीघ्र पूरा करवाने तथा विशेष माॅनिटरिंग के निर्देश दिए।
बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से पौधारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधों की सुरक्षा एवं उन्हें जीवित रखने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर जोर दिया। भारी बरसात से क्षतिग्रस्त हुई सरकारी सम्पत्ति की सूचना भिजवाने के संबंध में भी निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर डाॅ. सिंह ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता से पेयजल की जिले में स्थिति का फीडबैक लेकर समीक्षा की। साथ ही गंगापुर में पेयजल समस्या, टैंकर से की जा रही सप्लाई तथा चंबल से पानी की सप्लाई के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए। बैठक में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से दीपावली के त्यौहार को देखते हुए बिजली की आपूर्ति बाधित नहीं हो, इसके लिए पूरी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में चिकित्सा विभाग के आरसीएचओ से जिले में डेंगू, मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने मच्छररोधी गतिविधियों, एमएलओ डलवाने, एन्टी लार्वा एक्टिविटी के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा आरसीएचओ के पूर्ण सूचनाओं के साथ बैठक में नहीं आने पर नाराजगी जताई। बैठक में कलेक्टर ने चिकित्सा संस्थानों में दवाईयों की उपलब्धता, संसाधन, उपकरणों की समुचित उपलब्धता रखने के संबंध में निर्देश दिए।
बैठक में सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों पर नाराजगी जताते हुए उनके निस्तारण हेतु सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में कृषि विभाग एवं डीआर काॅऑपरेटिव को खाद एवं उर्वरकों के संबंध में किसानों को आवश्यकता के साथ पूरी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने पशुपालन विभाग को गांवों में पेस्टीसाइड्स के छिडकाव के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने नगर परिषद के प्रतिनिधि को सफाई व्यवस्था तथा पाॅलिथीन एकत्र करने के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए। बैठक में एडीएम महेन्द्र लोढा, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम के अधिशासी अभियंता, सीडीईओ, डीईओ माध्यमिक, प्रारंभिक सहित, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक अशोक गौतम सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Bonli Police Sawai Madhopur News 06 April 25

बौंली थाने में सायबर ठ*गी का मामला दर्ज, 11 लाख रुपए का मिला हिसाब

बौंली थाने में सायबर ठ*गी का मामला दर्ज, 11 लाख रुपए का मिला हिसाब   …

Manoj Parashar took blessings from Mahant Hemraj Maharaj of Bhairav ​​Dham

मनोज पाराशर ने भैरव धाम के महंत हेमराज महाराज से लिया आशीर्वाद

सवाई माधोपुर: विप्र संवाद ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय संयोजक एवं अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के …

Bonli Police Sawai Madhopur News 05 April 25

2 लाख 10 हजार की सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा

2 लाख 10 हजार की सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: …

Mantown police sawai madhopur news 05 April 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा       सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस …

PHEDs AEN APO in sawai maddhopur

पीएचईडी के एईएन को किया एपीओ

पीएचईडी के एईएन को किया एपीओ       सवाई माधोपुर: जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !