साफ – सफाई एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के दिये निर्देश
प्रदेश के वासियों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसी को देखते हुए आज शुक्रवार को जिले के चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का गहन निरीक्षण किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिह मीना द्वारा बोदल, बहरांवड़ा खुर्द, अतिरिक्क्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश सोनी द्वारा मकसुदनपुरा, मलारना स्टेशन, कुंडेरा, डिप्टी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल जैमिनी द्वारा मलारना डूंगर, मलरना चौड़, भाड़ौती व जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रुकम केश मीना द्वारा कुस्तला चिकित्सा संस्थानों का गहन निरीक्षण किया गया है।
सीएमएचओ ने बताया कि सभी चिकित्सा संस्थानों पर चिकित्सा सेवाओं और व्यवस्थाओं की गहन जांच की गई। संस्थानों पर साफ – सफाई रखने, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के अंतर्गत मरीजों को नि:शुल्क दवाएं, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के अंतर्गत जांच, आईपीडी में साफ सुथरे बेडशीट, कंबल आदि उप्लब्ध करवाने, समय पर संस्थान पर उपस्थित होने, यूनिफार्म व आईडी कार्ड के साथ आने, संस्थान में आने वाले मरीजों से अच्छा व्यवहार करने, सभी उपकरणों के रख रखाव, पेयजल, मौसमी बीमारियों को देखते हुए पर्याप्त दवाइयां रखने, शौचालय की साफ सफाई के लिए निर्देशित किया गया।
साथ ही जिन व्यवस्थाओं को तुरंत सही किया जा सकता था उन्हें अधिकारियों द्वारा मौके पर ही खड़े रहकर सुधार करवाया गया। सीएमएचओ व सभी अधिकारियों ने चिकित्सा संस्थानों के स्टाफ को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के लोगों के बेहतर सेवाएं उप्लब्ध करवाएं।