चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र में शिक्षा विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आज शनिवार को उपखंड अधिकारी उपेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में राजकीय विद्यालयों में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा कर समीक्षा की गई। ब्लॉक रैंकिंग, शाला दर्पण पोर्टल पर अपडेशन, एनीमिया मुक्त भारत हेतु पिंक एवं ब्लू टेबलेट का बालकों के वितरण एवं अपडेशन की समीक्षा, राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम की समीक्षा, आधार कार्ड एवं जन आधार कार्ड दर्ज करने पर चर्चा, एसडीएमसी, एसएमसी नोड्यूल एंट्री, 80G के तहत रजिस्ट्रेशन, गरिमा पेटी एंट्री प्रक्रिया पर चर्चा, एसडीएमसी व एसएमसी की 27 अगस्त को आयोजित मासिक बैठक की प्रमाणित रिपोर्ट की समीक्षा, छात्र कोष विकास कोष की 31 अक्टूबर तक की जमा राशि एवं विद्यालय के विकास हेतु कार्य योजना पर चर्चा, एमडीएम पर चर्चा एवं 31 अक्टूबर 2022 की रिपोर्ट, एसएनए से भुगतान पर चर्चा, शाला सिद्धि पर चर्चा, राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम पर चर्चा, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालयों की समीक्षा, एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम की समीक्षा एवं आंगनवाडी समन्वयन पर चर्चा छात्रवृत्ति एवं कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा, यू-डाइस 2022-23 पर चर्चा आदि बिंदुओं पर बैठक में विस्तार से समीक्षा कर उपखंड अधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को योजनाओं में सुधार लाने के लिए दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
उपखंड अधिकारी ने कहा कि यहां मौजूद शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी एवं पीईईओ अपनी जिम्मेदारी निष्ठापूर्वक निभाए, जिससे कि अध्ययन और अध्यापन को सही गति उपखंड क्षेत्र में मिल सके। जमीनी स्तर पर इसका सीधा लाभ स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिलना जरूरी है, तभी हमारे कार्य करने का उद्देश्य सार्थक होना संभव हो सकेगा। उपखंड अधिकारी ने सभी पीईईओ को समय-समय पर अपने अधीन स्कूलों का निरीक्षण कर जो दिनों में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान सीबीईओ, एसीबीईओ सहित सभी विद्यालयों के पीईईओ मौजूद रहे।